गाज़ीपुर – आज रविवार को एसपी ओमवीर सिंह ने थाना बरेसर का निरीक्षण किया तथा नव निर्मित मालखाना भवन व आगंतुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया व इस मौके पर उन्होने थाने में वृक्षारोपण व थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफा व सीटी देकर उन्हें उनके कार्यों के प्रति जागरूक करते हुए अपने क्षेत्र में सही से निगरानी व सूचना संकलन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसपी ओमवीर सिंह ने उपस्थित जनसामान्य से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया व आम जनमानस में शांति व सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। लोगों से यह अपील की गयी कि किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल थाने को सूचना दें


जिससे अपराध करित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर थाने के समस्त पुलिस बल के साथ बैठक किया गया जिसमें उप निरीक्षकगण से उनके हल्का/क्षेत्र के विषय में व मुख्य आरक्षी व अरक्षीगण से उनके बिट के क्षेत्र के विषय मे जानकारी ली गयी व उनकी बिट बुक का निरीक्षण किया गया व उनकी कार्यप्रणाली को और भी बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष बरेसर मय पुलिस बल के उपस्थित रहे।
