
गाजीपुर।जखनियां तहसील अंतर्गत आज बाजार के उत्तरी केबिन क्षेत्र में रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क के किनारे बने अवैध अतिक्रमण को हटाया। कई वर्षों से लोग वहां अवैध रूप से दुकानें और घर बनाकर रह रहे थे। रेलवे प्रशासन ने पहले कई बार उन्हें नोटिस देकर चेतावनी दी थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
इसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई की अगुवाई रेलवे विभाग के सेक्शन अधिकारी दिलीप कुमार ने की, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय आरपीएफ और भुड़कुंडा थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
कार्रवाई के दौरान कई अवैध मकानों और दुकानों को तोड़ा गया। इस घटनाक्रम को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और पूरा इलाका जैसे तमाशबीनों का केंद्र बन गया। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा रही कि यदि इसी प्रकार की कार्रवाई रेलवे केबिन के पश्चिमी हिस्से में भी हुई, तो पूरा जखनियां क्षेत्र खाली हो जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने की नीति के तहत की गई है और भविष्य में भी जहां-जहां अवैध कब्जे पाए जाएंगे, वहां इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
