
Supriya Sule Beed murder case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड का मुद्दा फिर से तूल पकड़ चुका है। इस मामले में अब एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य सरकार और पुलिस पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि हत्या का मुख्य आरोपी कृष्णा आंधरे 48 दिनों से फरार है, लेकिन पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ पाई? क्या उसे कोई बड़ा आदमी बचा रहा है?
सुप्रिया सुले ने सख्त लहजे में कहा, “आरोपी आखिर कहां गायब हो गया? उसे धरती निगल गई या आसमान खा गया? पुलिस उसका कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन तक क्यों नहीं निकाल पा रही?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार बड़ी मछलियों को बचाने में लगी है।
‘बैंकॉक भागने वालों को पकड़ सकते हैं, लेकिन हत्यारों को नहीं?’
सुप्रिया सुले ने पुणे में एकनाथ शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत के बेटे की घटना का जिक्र करते हुए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “जब एक नेता का बेटा प्राइवेट प्लेन से बैंकॉक भागता है, तो पुलिस उसे कुछ ही घंटों में ट्रेस कर लेती है। लेकिन जब मामला एक जघन्य हत्या का होता है, तो आरोपी हफ्तों तक फरार रहता है! आखिर क्यों? क्या उसे कोई बड़ा नेता बचा रहा है?”
‘इस्तीफे में 80 दिन क्यों लगे?’
धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर भी सुप्रिया सुले ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “सरकार को इस्तीफा लेने में 80 दिन क्यों लग गए? इतने बड़े हत्याकांड में कार्रवाई के बजाय सरकार ने समय क्यों बर्बाद किया?” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनसीपी (शरद पवार गुट) इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहा, बल्कि न्याय की लड़ाई लड़ रहा है।
‘सरपंच की हत्या जबरन वसूली रोकने पर हुई’
इस हत्याकांड की जांच कर रही CID ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें बताया गया है कि सरपंच संतोष देशमुख ने जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई। बीड के इस इलाके में धनंजय मुंडे का प्रभाव रहा है, इसलिए विपक्ष लगातार उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए था। अंततः मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दबाव में आकर मुंडे का इस्तीफा लेना पड़ा।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि हत्या का मुख्य आरोपी कृष्णा आंधरे आखिर कहां है और उसे कौन बचा रहा है?
क्या सरकार पर बढ़ेगा दबाव?
मुंडे के इस्तीफे के बाद भी सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। विपक्ष इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाने में जुटा है। एनसीपी (शरद पवार गुट) और विपक्षी दलों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। सुप्रिया सुले ने साफ कर दिया है कि वे पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
अब आगे क्या?
1. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल: पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ रहा है कि वह कृष्णा आंधरे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
2. सरकार पर विपक्ष का हमला: धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बावजूद विपक्ष सरकार को पूरी तरह घेरने के मूड में है।
3. एनसीपी (अजित पवार गुट) की रणनीति: मुंडे की जगह किसे मंत्री बनाया जाएगा, इस पर एनसीपी (अजित गुट) में मंथन जारी है।
4. जनता में आक्रोश: सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के बाद बीड जिले में जनता न्याय की मांग कर रही है।
अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इस मामले में तेजी दिखाती है या फिर विपक्ष इसे और बड़ा मुद्दा बनाकर महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ लाने में सफल होता है?

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।