ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 1 जुलाई — सामाजिक संस्था नेफोमा (NEFOMA) ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर समाज के स्वास्थ्य रक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन गौर सिटी सेंटर स्थित नेफोमा कार्यालय में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मेडिक्स डेंटल क्लिनिक के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंशुल चंद्रा को नेफोमा की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा, “1 जुलाई को हर वर्ष डॉक्टरों के त्याग, सेवा, समर्पण और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन करते हुए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। हमारा उद्देश्य न केवल डॉक्टरों का सम्मान करना है, बल्कि उनके कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए समाजिक जागरूकता भी फैलाना है।“
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. अंशुल चंद्रा ने कहा, “डॉक्टरों के बिना जीवन की कल्पना भी कठिन है। मरीजों की सेवा ही हमारे जीवन का ध्येय है, और जब समाज से ऐसा स्नेह और सम्मान मिलता है, तो यह प्रेरणा का कार्य करता है। नेफोमा के इस सम्मान से मैं अत्यंत हर्षित और आभारी हूं।“
कार्यक्रम में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के साथ संस्था के सक्रिय सदस्य आशीष बंसल, नवयुग दीक्षित, राहुल यादव, रक्त मणि पांडेय, सोहित योगी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।