
नोएडा समाचार: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सोमवार सुबह सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने आईसीयू और वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के मरीजों से भी बातचीत की और उनकी परेशानियां पूछीं।
प्रभारी मंत्री पहुंचे जिला अस्पताल
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री से कोरोना काल में भर्ती स्टाफ को हटाने और भंगेल CHC में खाने को लेकर कमीशन के खेल पर जब सवाल किए गए तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पता करके ही इस पर कुछ जवाब दे पाएंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं और उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की। सभी मरीज अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्ट नजर आए!

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मूलभूत सुविधाएं देने में हमेशा सफल रही है और इनको आगे और भी गति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीएमओ डॉक्टर सुशील शर्मा, अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल के अलावा भाजपा के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्टाफ मौजूद थे।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।