
चेन्नई |
तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा फेरबदल सामने आया है। AIADMK ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि यह केवल एक राजनीतिक साझेदारी नहीं, बल्कि विश्वास और साझा विचारधारा पर आधारित गठबंधन है।
गौरतलब है कि इस घोषणा से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को उनके पद से हटाया गया था, जिसे इस सियासी समीकरण का अहम संकेत माना जा रहा है।
ई. पलानीस्वामी होंगे राज्य में NDA के नेता, पीएम मोदी राष्ट्रीय चेहरा
अमित शाह ने साफ किया कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव तमिलनाडु में AIADMK के नेता ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी और जयललिता के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि 1998 में दोनों दलों ने मिलकर तमिलनाडु की 39 में से 30 सीटें जीती थीं।
AIADMK ने नहीं रखी कोई शर्त, बीजेपी का कोई हस्तक्षेप नहीं
गठबंधन की शर्तों को लेकर शाह ने स्पष्ट किया कि AIADMK ने कोई डिमांड नहीं रखी है, और बीजेपी उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होने का निर्णय चुनाव परिणामों के बाद लिया जाएगा, और सीट बंटवारे पर समय आने पर चर्चा की जाएगी।
DMK पर तीखा हमला: “विकास से ध्यान भटकाने के लिए उठा रहे सनातन और भाषा के मुद्दे”
अमित शाह ने सत्तारूढ़ DMK सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह सनातन धर्म, भाषा और पहचान जैसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान वास्तविक समस्याओं से भटका रही है। उन्होंने कहा कि 2024 का तमिलनाडु चुनाव भ्रष्टाचार, पारदर्शिता और विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।
“39,000 करोड़ के घोटाले की सरकार को जनता माफ नहीं करेगी”
शाह ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सरकार पर करीब 39,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जिनमें शराब घोटाला और मनरेगा घोटाला प्रमुख हैं। उन्होंने कहा,
“तमिलनाडु की जनता मुख्यमंत्री स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि को इन घोटालों के लिए कभी माफ नहीं करेगी। NDA इन मामलों को जनता के सामने लाएगा।”
“हमारा मिशन – भ्रष्टाचार मुक्त तमिलनाडु”
अमित शाह ने भरोसा जताया कि तमिलनाडु में NDA एकजुट होकर DMK सरकार को सत्ता से बाहर करेगा, और राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और विकासशील प्रशासन देगा।
विश्लेषण:
AIADMK की NDA में वापसी और अमित शाह के सख्त बयान से यह स्पष्ट है कि 2024 का तमिलनाडु चुनाव राष्ट्रीय महत्व का रूप लेने जा रहा है। बीजेपी और AIADMK का पुराना गठबंधन फिर से सक्रिय हो गया है, और दोनों दल DMK को सीधी चुनौती देने को तैयार हैं।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।