
गाजीपुर – थाना सुहवल पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री के नाम पर जालसाजी कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 12 मार्च 2025 को बेमुआ पेट्रोल टंकी के पास से की गई। अभियुक्त पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र कन्हैया लाल श्रीवास्तव, निवासी ग्राम बड़ौरा, थाना सुहवल, उम्र लगभग 45 वर्ष, ने फर्जी मकान के कागज दिखाकर पूरे परिवार के साथ साजिश रचते हुए एक व्यक्ति से मकान बेचने के नाम पर 31 लाख 50 हजार रुपये चेक के माध्यम से और 2 लाख 50 हजार रुपये नकद लिए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकी भी दी गई।
अभियुक्त के विरुद्ध पहले भी विश्वासघात, छल, बेईमानी आदि की धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
