
गाजीपुर: कोतवाली पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे तीन गोवंश के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 अप्रैल 2025 को घाट स्टेशन मोड़ के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान की गई। मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की मैजिक पिकअप (UP54BT0576) को रोका गया, जिसमें दो बैल और एक बछड़ा लदे मिले। जानवरों के मुंह और पैर रस्सियों से कसकर बंधे थे और वे बुरी तरह हांफ रहे थे।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संदीप चौरसिया पुत्र देवेन्द्र चौरसिया, निवासी ग्राम बख्तावरगंज, थाना दक्षिण टोला, जिला मऊ (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह यह गोवंश मऊ निवासी सलीम के कहने पर जमानियां ले जा रहा था, जहां इन्हें काटने के लिए बेचा जाना था।
पुलिस ने वाहन सहित तीनों गोवंश को सुरक्षित बरामद कर लिया है और अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 258/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।