
गाजीपुर । बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर स्थित डाड़ी टोल प्लाजा पर बीते बुधवार की रात्री में यात्री व टोल कर्मी के बीच जमकर हुई मारपीट के मामले में आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जबकि मौके से एक वेगनार कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है और पंद्रह अज्ञात पर मुक़दमा भी दर्ज किया है। बता दें कि बुधवार की रात में मऊ के तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन सवार युवक टोल प्लाजा पर पहुंचें और खुद को क्राइम ब्रांच में कार्यरत बताकर धौंस जमाने लगे और बोले कि बैरीकेडिंग हटा लो । टोल कर्मी के द्वारा बैरीकेटिंग नहीं हटाने पर आग बबूला हो गए और गाड़ी से उतरकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कुछ देर में अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे मामला बढ़ता देख उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और टोल कर्मियों को जमकर पीटा इस दौरान नशे में धुत स्कार्पियो सवारों ने टोल कर्मी रविंद्र यादव और पंकज कुमार को जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर स्कॉर्पियो चढ़ाते हुए आगे निकल गए इस घटना में दो टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जहां इस घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं वहीं टोलकर्मी डरे और सहमे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर मौके से वेगनार कार को भी अपने कब्जे में ले लिया इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की सुबह ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तलाश जारी है बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
