गाजीपुर – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 319 चैनज पर एक अनियंत्रित ट्रेलर रविवार की देर रात सड़क किनारे खाई में पलट गया था और आज तड़के सुबह लगभग पांच बजे एक ट्रेलर चालक ट्रेलर रोककर खाई में पलते हुए ट्रेलर को देख रहा था तभी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टूरिज्म बस अयोध्या से बिहार जा रही थी घटना के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का बचाव दल अपने कार्यों में जुट गया। इस घटना में दर्जन भर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मऊ गाज़ीपुर के लिए रेफर कर दिया गया है जिसमे दो दर्जन से अधिक लोगों का घायल होना बताया जा रहा है। और इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दो यात्रियों की भी मौत हो गई।

