
गाजीपुर आज शनिवार को सैदपुर थाना पुलिस टीम ने 4 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चल रही अभियान में कार्यवाही करते हुए
गिरफ्तारी के क्रम में उ0नि0 प्रताप नरायण यादव व उ0नि0 ओप्रकाश यादव चौकी प्रभारी भितरी मय हमराहियों के साथ दबिश देकर चार वारंटी को गिरफ्तार किया जिनमें संकठा कुशवाहा पुत्र सरजु कुशवाहा उम्र करीब 60 वर्ष 2. परभु कुशवाहा पुत्र हरखु कुशवाहा उम्र 80 वर्ष निवासीगण ग्राम हीरानन्दपुर सैदपुर गाजीपुर को घर पर समय करीब 05.15 बजे 3. सर्वेश राजभर पुत्र डैमल राजभर निवासी ग्राम विशुनपुर जुनारदार थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र करीब 42 वर्ष 4. रेयाज पुत्र मैनु निवासी निवासीग्राम चाडी थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र करीब 58 वर्ष को घर पर समय करीब 06.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
