गाजीपुर । गाजीपुर में इंसानियत को और मानवीय स्थिति को भयावह बना देने वाली घटना के बाद जहां पुलिस महकमा कड़ी सजा देने की कतार में डटा हुआ है वहीं जनपद वासियों में एक बात की चर्चा जोरों पर है कि इंसान इतना हैवान कैसे बेटियां कहां सुरक्षित हैं समाज में इंसान के रूप में बैठे हैवान का कब होगा अंत बता दें कि नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के 52 वर्षीय आरोपी पर रासुका लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है। जगह-जगह फोर्स तैनात है। साथ ही आसापास की चार थानों की फोर्स भ्रमण कर रही है। दुष्कर्म के आरोपी शब्बीर अहमद के परिवार के लोग भी घटना को लेकर हैरान हैं। वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इससे गांव में तनाव है। इसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है। सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी, नोनहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सोनकर ने सोमवार को भी नोनहरा, मरदह, कासिमाबाद और बिरनो थाने की फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। साथ ही जगह-जगह पुलिस तैनात रही। गांव में आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बैठक भी की गई। पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जल्द से जल्द मामले में चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल किया जाएगा और आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की कोशिश होगी।

