गाज़ीपुर – भुड़कुड़ा थाना के जखनिया चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य आनन्द यादव सहित राहुल यादव पर स्थानीय गांव निवासी लड़की से छेड़खानी करने के प्रकरण में दोनो के विरुद्ध पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिला सदस्य पंचायत की हरकत की हर जगह चर्चा की जा रही है। वहीं मुकदमा दर्ज होने की सूचना वायरल होते ही लोग चटकारे मारकर चर्चा कर रहे हैं। जब नेता जी ऐसी हरकत करेंगे तो आम जनता क्या करेगी। इस मामले में भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी तारावती ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

