गाजीपुर – दिनांक 30.08.2024 को थाना खानपुर के अंतर्गत सौना चट्टी पर दो व्यक्तियों द्वारा फायर करते हुए लूट का प्रयास करने वाले 01 अभियुक्त को मौके पर जनता द्वारा पकड़ लिया गया। तत्पश्चात पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा लिख कड़ाई से पूछताछ किया तो अभियुक्त उपरोक्त ने उक्त घटना के अलावा अपने साथियों के साथ नंदगंज थाना अंतर्गत चिलार त्रिमुहानी के पास भी दिनांक 23/08/2024 को लूट करना स्वीकार किया। जिसकी सूचना थाना खानपुर के द्वारा थानाध्यक्ष नंदगंज को सूचित किया गया। इस पर थाना नंदगंज पुलिस ने भी थाना खानपुर पर पहुंच पूछताछ किया तो अभियुक्त शैलेश यादव ने लूट की घटना को स्वीकार किया। लूट का माल बरामद सुखबीर एग्रो राइस मिल के पीछे फतेहउल्लापुर पुलिया के पास बरामद कराने हेतु पहुंचे माल बरामद कराया। बरामदगी के दौरान शैलेश यादव उर्फ सोनू पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे लाल निवासी खटहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष

द्वारा अचानक उप निरीक्षक श्री आनंद गुप्ता को एक बारगी धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिया के किनारे झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC नंदगंज भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm मय मैगजीन मय 07 अदद जिन्दा कारतूस 02अदद खोखा कारतूस
वादी का बैग अन्य कागजात
50हजार रुपए
** घायल अभियुक्त का नाम पता **
(1) शैलेश यादव उर्फ सोनू पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे लाल निवासी खटहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र 24 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

- SO प्रवीण यादव थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
- SO कमलेश कुमार थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
सादर
पुलिस अधीक्षक
जनपद गाजीपुर
