गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में सोमवार रात 50 वर्षीय जयप्रकाश गौड़ उर्फ उतील की बांस से पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने घर के आंगन में स्थित एक कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में दहशत का माहौल है।
