
गाजीपुर। राजकोट में सेट्रिंग का कार्य कर रहे मजदूर की गिरने से मौत के बाद दो दिन बाद घर पहुंचा शव मचा कोहराम मृतक का चार साल पूर्व हुई थी शादी।
मिली जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चुरामनपुर झोरिया गाँव का राहुल चौहान 30 वर्ष पुत्र बलिराम चौहान तीन माह पूर्व राजकोट में सेटरिंग का कार्य कर रहा था। राजकोट में ही 18 सितंबर की शाम बारह मंजिला पर सेटरिंग का कार्य करने के दौरान असंतुलित होकर निचे पार्क में गिर गया। लोगों ने नजदीकी अस्पताल ले गए जँहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिए। राजकोट से पीएम के बाद आज एम्बुलेंस से शव घर पहुंचा।

शव घर आते ही पिता बलिराम चौहान, माँ चंती देवी, पत्नी कंचन देवी दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष परिवार कों संतावना देने में लगे।मृतक राहुल चौहान चार भाई बहनो में दूसरे नंबर पर था। राहुल की शादी 2016में कंचन देवी से हुई थी जिसकी एक लड़की अनन्या है। मृतक राहुल के पिता बलिराम चौहान झोरिया स्टेट हाइवे पर बिल्डिंग मैटेरियल व लोहे की दुकान चलाते है।
