
गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पाली चट्टी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हमला कर भागते हुए बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काली स्कॉर्पियो से करीब आधा दर्जन युवक उतरते हैं और हाथ में हॉकी डंडा लेकर दुकान पर हमला कर देते हैं। दुकानदार को घायल कर वे तेज रफ्तार में गाड़ी से फरार हो जाते हैं।
घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में भय का माहौल बन गया है। वायरल वीडियो 19 अप्रैल का बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित हरे राम चौहान की दुकान पर हमला हुआ, जिनका गांव के ही रामजीत यादव से जमीनी विवाद चल रहा था और उन्हें पूर्व में जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी।
पीड़ित की तहरीर पर मुहम्मदपुर टंडवा के ग्राम प्रधानपति शेषनाथ चौहान, रामजीत यादव, अजय यादव सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कासिमाबाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।