
हरिद्वार के हर की पौड़ी में गंगा घाट के किनारे एक शख्स मोटा बेल्ट बांधकर घूम रहा था। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और युवक से पूछताछ की। युवक ने खुद को देवी मां का भक्त बताया, लेकिन पुलिस उसे थाने ले गई। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मी चौंक गए। आइये जानते हैं पूरा मामला…
हर की पैड़ी क्षेत्र में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद भी शराब तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर शराब बेच रहे हैं। हर की पैड़ी चौकी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया जो चलती-फिरती शराब की दुकान बनकर घूम रहा था। युवक ने बेल्ट बांधकर अपने कपड़ों में शराब की बोतलें छुपा रखी थीं। पुलिस ने उसके पास से 48 अंग्रेजी और देसी शराब की बोतलें बरामद की हैं।
पुलिस को मुखबिर से आरोपी के अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस को देखते ही युवक ने कहा कि वह देवी मां का भक्त है। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो वह शराब की चलती-फिरती दुकान निकला। आरोपी इससे पहले भी अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हर की पैड़ी शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है और यहां समय-समय पर इसे लागू करने के लिए ड्राइव चलाई जाती है।
आरोपी की तरकीब देख पुलिस रह गई हैरान
आरोपी ने जिस तरह से शराब की बोतलें छुपाई थीं, उसे देखकर थाने के पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पहले उसकी कमीज उतरवाई गई, जिसमें कई ब्रांड की शराब छुपी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि युवक की तरकीब की वे कायल हैं।
पुलिस ने बजाई तालियां
तलाशी के दौरान जब युवक एक-एक कर शराब की बोतलें बनियान से निकालने लगा, तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गईं। पुलिस ने मजाकिया अंदाज में युवक के लिए तालियां बजाईं।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।