Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeबिग ब्रेकिंग - RPF जवानों की हत्या में शामिल पचास हजार का...

बिग ब्रेकिंग – RPF जवानों की हत्या में शामिल पचास हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल


गाजीपुर

कोतवाली गहमर पुलिस टीम द्वारा दो आरपीएफ जवानों की हत्या में वांछित 50000/- रुपये का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 व 02अदद खोखा कारतूस .315 बोर व 1 बैग अवैध देसी शराब बरामद ।
ख़बर है कि पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक गहमर चौकी प्रभारी बारा चौकी प्रभारी देवल व चौकी प्रभारी सेवराई मय फ़ोर्स के साथ बर्रियर बारा पर पे मौजूद थे तभी की मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि संदिग्ध शराब तस्कर बारा कला हाल्ट पर बैग मे शराब लेकर मौजूद है जो बिहार जाने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा ह इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक

गहमर मय फ़ोर्स के साथ उक्त अभियुक्त को पकड़ने हेतु बारा कला हाल्ट पर पहुचे तों देखा कि एक़ व्यक्ति काला बैग लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहा है जो कि पुलिस बल को देख कर भागने लगा जिसपर पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त अभियुक्त ने पुलिस बल पर निशाना लगाकर जान से मारने कि नियति फायर करने लगा पुलिस बल अपने आपको बचते बचाते अभियुक्त को ललकारते हुए रुकने के लिए बोला किन्तु अभियुक्त उपरोक्त प्लेटफार्म के बगल मौजूद पेड़ व टंकी के चबूतरे की आड़ लेकर पुलिस टीम पर पुनः जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में फायरिंग की गयी तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया । जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी भदौरा गहमर गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै जनपद गाजीपुर के गहमर थाने से दो आरपीएफ के जवानों कि हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए पुलिस पर फायरिंग करने लगा मुझसे गलती हो गयी है मुझे माफ़ कर दीजिए।
नाम पता घायल /गिरफ़्तार अभियुक्त-
** रवि कुमार पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद ग्राम धंडिहा थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा राज्य बिहार
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) BNSथाना गहमर
2.मु0अ0सं0 161/2024 धारा 109(1)BNS 3/25 आर्म्स एक्ट व 60 आबकारी अधि0 थाना गहमर
मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र मय टीम
2.उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी बारा

  1. उप निरीक्षक शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल
  2. उप निरीक्षक पुष्पेश कुमार दुबे चौकी प्रभारी सेवराई
- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button