Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeGHAZIPUR CRIME - पुलिस मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार, आरपीएफ के जवानों...

GHAZIPUR CRIME – पुलिस मुठभेड़ में चार अपराधी गिरफ्तार, आरपीएफ के जवानों की हत्या से जुड़े हैं तार

गाजीपुर। सुबह-सुबह गाजीपुर में गोलियों की आवाज़ के साथ ग्रामीणों की नींद टूटी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घात लगाकर चार बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों के तार आरपीएफ जवानों की हत्या से जुड़ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त को गाजीपुर के देवकली व बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले आरपीएफ जवानों की मौत के मामले में पुलिस लगातार अपराधियो की तलाश में जुटी हुई थी। उसे इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज मंगलवार को सुबह पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी बदमाशों से पूछ ताछ की जा रही है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरपीएफ जवानों के हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मुठभेड़ में चार बदमाशों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश को गोली भी लगी है। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है। बतादें कि 20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग- अलग स्थानों पर मिला था। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी। टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी। घटना के बाद से ही पीडीडीयूनगर पहुंची जांच टीम गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों की जांच भी की थी ताकि आरपीएफकर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके।

घायल अभियुक्त का नाम पता . प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा भगवतीपुर वजीतपुर बिहारऔर गिरफ्तार आरोपियों में विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 01 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार. पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/B निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार. विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार मुख्य रूप से हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button