Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का फूटा गुस्सा, सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का फूटा गुस्सा, सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को तिरुपति बालाजी मंदिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद में गाय व सूअर की चर्बी तथा मछली के तेल की मिलावट पर आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मामले के दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की। जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि पूरे देश का हिंदू समाज आक्रोशित है, और हिंदुओं का क्रोध अलग-अलग रूप में प्रकट हो रहा है। इस पवित्र तीर्थ का संचालन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड के द्वारा होता है।
कहा कि वहां केवल महाप्रसाद बनाने के मामले में ही हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया गया अपितु हिंदुओं के ‌द्वारा अत्यंत श्रद्धा भाव से अर्पित की गई देव राशि (चढ़ावा) के सरकारी अधिकारियों व राजनेताओं द्वारा दुरुपयोग के भी कष्टकारी समाचार मिलते रहते हैं।
कहा कि तिरुपति बालाजी व अन्य स्थानों पर की जा रही अनियमितताओं के कारण अब हिंदू समाज को यह विश्वास हो गया है कि अपने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराए बिना उनकी पवित्रता को पुनस्थोपित नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग किया कि अपनी राज्य सरकार को उनके ‌द्वारा नियंत्रित सभी हिंदू मंदिर अविलंब मुक्त करके हिंदू संतों व भक्तों को एक निश्चित व्यवस्था के अन्तर्गत सौंपने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस दौरान विनोद उपाध्याय जिला अध्यक्ष विहिप, विपिन श्रीवास्तव जिला मंत्री विहिप, ओमप्रकाश जिला सह मंत्री विहिप, नरेन्द्र विभाग सगठन मंत्री, रवि राज हिंदू जिला संयोजक बजरंग दल, ब्रिजेश जिला मिलन केन्द्र प्रमुख बजरंगदल, शिवम् चौबे जिला सह संयोजक बजरंगदल, अनुराग चौहान नगर अध्यक्ष बिहिप, उत्तम नगर संजोजक बजरंग दल, प्रदीप वर्मा जिला सह मंत्री विहिप, रामाशीष नगर उपाध्यक्ष विहिप, रामनिवास नगर सह संयोजक बजरंग दल, हेमन्त एवं विनोद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button