गाजीपुर लोक सभा चुनाव 2024 के तैयारियों के बिच जहां जिला प्रशासन तरह तरह के आयोजन करके मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है तो अब मोटर्स की पहचान में श्री नीलकंठ मोटर्स के प्रोपराइटर आकाश दीप साहू ने भी मतदान को उत्सव बताते हुए देश के विकास के लिए मतदान को लोकतंत्र का हिस्सा बताते हुए आफर दे दिया है। उन्होने बताया कि ग्राहकों के लिए यह आफर सीमित समय के साथ साथ सुनहरा अवसर भी है।चुनाव के पर्व पर दिनांक 02June से 4June तक प्रत्येक इलेक्ट्रिक स्कूटी की खरीद पर 3100/- का छूट दिया जा रहा है।