
गाजीपुर – बीआरसी बिरनो के प्रांगण से “स्कूल चलो अभियान” और “संचारी रोग नियंत्रण” को लेकर ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बीआरसी से चलकर जयरामपुर और बिरनो होते हुए पुनः बीआरसी परिसर में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
रैली में बच्चों ने नारे लगाए – “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”, “पढ़ेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे”, “स्कूल हम जायेंगे, पापा-मम्मी का मान बढ़ायेंगे”।
सभा को संबोधित करते हुए श्री हेमन्त राव ने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन अभियान के प्रथम चरण में 1 से 15 अप्रैल के बीच पूरा किया जाना है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निपुण भारत मिशन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करानी है।

उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अब ICT लैब, स्मार्ट क्लास, डेस्क-बेंच, मध्याह्न भोजन, बिजली-पंखा युक्त हवादार कक्षाएं और खेलकूद की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। ऐसे में अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं।
कार्यक्रम का संचालन पू.मा.शि.संघ के अध्यक्ष रामजी विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में न्यायपंचायत बिरनो के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
