Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGकोतवाली पुलिस ने मारपीट व शांतिभंग के आरोप में 11 अभियुक्तों को...

कोतवाली पुलिस ने मारपीट व शांतिभंग के आरोप में 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने विभिन्न तिथियों में आपसी विवाद कर मारपीट व शांतिभंग करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:

  1. रामाश्रय बिन्द (22 वर्ष) पुत्र पारसनाथ बिन्द, निवासी गोड़ा देहाती, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  2. विनोद बिन्द (31 वर्ष) पुत्र पारसनाथ बिन्द, निवासी गोड़ा देहाती, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  3. तेजबहादुर बिन्द (35 वर्ष) पुत्र पारसनाथ बिन्द, निवासी गोड़ा देहाती, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  4. अरुण बिन्द (26 वर्ष) पुत्र लल्लन बिन्द, निवासी गोड़ा देहाती, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  5. रामभजन बिन्द (28 वर्ष) पुत्र रामहित बिन्द, निवासी औरंगाबाद, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  6. अभिषेक बिन्द (18 वर्ष) पुत्र बालचन्द्र बिन्द, निवासी औरंगाबाद, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  7. महेन्द्र उर्फ डब्लू बिन्द (23 वर्ष) पुत्र मुन्नू बिन्द, निवासी औरंगाबाद, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  8. अरुण बिन्द (21 वर्ष) पुत्र गुलाबचन्द्र बिन्द, निवासी औरंगाबाद, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  9. विरेंद्र प्रजापति (25 वर्ष) पुत्र अमेरिका प्रजापति, निवासी तलवल, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  10. रामनाथ प्रजापति (35 वर्ष) पुत्र अमेरिका प्रजापति, निवासी तलवल, थाना कोतवाली, गाजीपुर
  11. आकाश शर्मा (22 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश, निवासी नौकापुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर

पुलिस के अनुसार, ये सभी अभियुक्त विभिन्न तिथियों में आपसी विवाद के कारण मारपीट व अशांति फैलाने में संलिप्त थे। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना कोतवाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button