Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeDharmदिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र....? पंडित नरेन्द्र...

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र….? पंडित नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री



Delhi Assembly Elections 2025: ✍🏻विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली में राजनीति गर्म है भारतीय जनता पार्टी (BJP), आप, कांग्रेस, किसे मिलेगी सफलता, किस दल का बनेगा मुख्यमंत्री आइए ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से जानते हैं भाजपा, आप या कांग्रेस ‘दिल्ली’ में किसकी बनेगी सरकार ज्योतिषाचार्य ने ग्रहों की गणना से समझा दिया पूरा गणित
आगामी 5 फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली के चुनावों के लिए क्या कहती है स्वतन्त्र भारत की 78वीं वर्ष कुंडली जो कि 14 अगस्त 2024 शाम 17:26 बजे की वर्षफल कुण्डली बनती है (वर्षफल कुण्डली में 1 दिन आगे पीछे हो जाता है तथा समय भी भिन्न होता है)
✍🏻दिल्ली भारत की राजधानी है तथा यह मकर राशि से प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए दिल्ली की प्रभावराशि मकर राशि कही जाएगी 78वीं वर्ष कुण्डली में मकर लग्न उदित है और इस कुंडली के द्वितीय भाव में वक्री शनि, तृतीय भाव में राहु, पंचम भाव में मंगल तथा बृहस्पति, सप्तम भाव में सूर्य, अष्टम भाव में शुक्र बुध तथा नवम भाव में केतु और एकादश भाव में चंद्रमा है।

✍🏻ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वर्तमान समय में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसलिए लग्न भारतीय जनता पार्टी से संबंधित कहा जाएगा बृहस्पति जो की भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक माना जाता है इसकी स्थिति और लग्न के स्वामी शनि की स्थिति देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की परिस्थितियों का आंकलन करेंगे, शनि लग्न का स्वामी होते हुए द्वितीय भाव में वक्री अवस्था में है, जिस पर दशमेश शुक्र तथा भाग्येश बुध की दृष्टि है, यह दृष्टियां शनि के लिए अच्छी कहीं जाएगी लेकिन दशमेश का अष्टम स्थान में चले जाना विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देना दर्शा रहा है परंतु बृहस्पति जो कि भारतीय जनता पार्टी का संचालन करने वाला ग्रह है, वह पंचम भाव में चतुर्थ तथा एकादश भाव के स्वामी मंगल के साथ है और इस पर चंद्रमा की उच्च दृष्टि है,! इसलिए भारतीय जनता पार्टी को बृहस्पति का बहुत अधिक समर्थन कहा जाएगा और चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल पंचम भाव में जाने से जलधि योग बन रहा है।


इस योग के कारण प्रजा का सहयोग उत्तम मिलने के संकेत है यह शुभ योग भाजपा के लिए विजय श्री की ओर ले जाएगा, अष्टमेश सूर्य की लग्न पर शत्रु दृष्टि होना तथा बृहस्पति की नवीं नीच दृष्टि लग्न पर होना जनता के कुछ विरोध को दर्शा रहा है कुछ विवादित बयान बाजी के चलते हुए या पुरानी बिगड़ी हुई नीतियों के कारण दिल्ली की जनता के मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति कुछ अवरोध उत्पन्न हो सकता है, लेकिन लग्नेश और बृहस्पति की स्थितियां बताती है कि हार मिलने की संभावनाएं कम रहेंगी संघर्ष अधिक करना पड़ सकता है और वर्ष 2025 में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

✍🏻आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी जो कि विरोध में है, वह बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी की विजय तथा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुल वोटों का अंतर बहुत कम रहेगा, इसमें आम आदमी पार्टी को अधिक वोट नहीं मिलेंगे तथा जनता का आम आदमी पार्टी के प्रति लगाव भी कम ही देखने को मिलेगा, इसे पाने के लिए नई राणनीति पर काम करना होगा, कांग्रेस पार्टी इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष में आने के प्रबल संभावना है, कांग्रेस के लिए कुछ विधानसभा से अच्छे परिणाम आ सकते हैं।
“ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-
✍🏻ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मो.- 9993652408, 7828289428

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button