
गाजीपुर – कोतवाली पुलिस ने अवैध गोकशी में संलिप्त एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह में एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं, जिनकी पहचान मेराज कुरैशी (गिरोह का सरगना), शिवा परवीन, शहनाज बानो, नजमा खातून और संजीदा परवीन के रूप में हुई है।
गिरोह की गतिविधियां:
पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह चोरी-छिपे रात के अंधेरे में गायों की कशी करता था। गिरोह की महिला सदस्य गोमांस को पॉलिथीन में पैक कर ग्राहकों को बेचती थीं, जबकि कटान के बचे अवशेष बोरियों में भरकर नदी और नालों में फेंक दिए जाते थे।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
फरवरी 2024 में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान गोमांस, कशी में प्रयुक्त उपकरण जैसे चाकू, कुल्हाड़ी, लोहे की बाकी और लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए थे।
मुख्य आरोपी:
गिरोह का सरगना मेराज कुरैशी को 14 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई:
जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद, सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले को संगठित अपराध के तौर पर लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
