Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeDharmघर परिवार में सुख शांति के लिए ज्योतिषीय उपाय पं. नरेन्द्र कृष्ण...

घर परिवार में सुख शांति के लिए ज्योतिषीय उपाय पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

हर प्रकार की सुख-शांति के लिए अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें, जब वे मुरझाने लगे, तो नए पते रख दें और पुराने को पीपल के नीचे रख आए, इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

सभी प्रकार की आपदा दुख निवारण हेतु उपाय

आचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि किसी प्रकार की विपत्ति आने का भय हो अथवा आपदाग्रस्त हो मनोबल कमजोर हो गया हो, जीवन मे बार-बार अशुभ घटनाओं के कारण मन दुखी रहता हो तो श्रध्दा विश्वासपूर्वक निम्न मंत्र का मानसिक जप करे या बैदिक ब्राह्मणो से 51 हजार जाप कराये।

मंत्र:- ॐ करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राणिभिहन्तु चापदः

आर्थिक परेशानी निवारण का अचूक उपाय

यदि अर्थिक समस्या के कारण परिवार में कलह रहती हो, आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई हो कि कुछ भी उपाय न सूझ रहा हो तो श्रीकनकधारा यंत्र या श्रीयंत्र को अपने घर में अथवा व्यवसाय स्थल पर स्थापित करे। प्रतिदिन श्रीयंत्र का श्रीसूक्त या कनकधारा स्तोत्र के 11 पाठ करें माँ लक्ष्मी देवी की कृपा से आर्थिक परेशानी से छुटकारा अवश्य मिलेगा।

मुकदमा, कोर्ट-कचहरी के मामलों के निवारण हेतु उपाय

यदि कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों के कारण जीवन में संघर्ष तथा तनाव बना रहता हो, कार्य में मन न लगता हो, शत्रुओं के झूठे षड्यंत्र के कारण विपत्ति में फंसे हों तो भौतिक प्रयासों के साथ-साथ आध्यात्मिक उपाय करने से आई हुई विपत्ति टल जाती है जिससे जीवन में पुन: सुख शांति लौटती है!

ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि माँ बगलामुखी यंत्र या माँ बगलामुखी देवी की स्थापना करें, उसके बाद बगलामुखी मन्त्र का जाप करे, साधना काल मे पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करे। जप के लिए हल्दी की माला पीले वस्त्र पीला आसन तथा एक समय का भोजन भी पीले रंग का होना चाहिए। इस प्रकार की विधि से पवित्र अवस्था में जप करने से मां बगलामुखी की कृपा दृष्टि शीघ्र प्राप्त होती है। साधना काल में त्रुटि होने पर इसका उलटा प्रभाव भी हो सकता है। इसलिए इस साधना को किसी अनुभवी सिद्ध गुरु के सान्निध्य में संपन्न करें या किसी सुयोग्य कर्मकांडी ब्राह्मण से सवा लाख मंत्र जाप का अनुष्ठान कराये।

मंत्र:- ॐ ह्लीं बगलामुखी! सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा।

भय नाश के लिए उपाय
✍🏻ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि मन में हमेशा भय बना रहता हो हर समय अनिष्ट की आशंका रहती हो, डर, भय की आदत बन गई हो, धैर्य एवं साहस में कमी हो जिसके कारण मनोबल कमजोर पड़ गया हो हमेशा मानसिक परेशानी रहती हो तो भगवती दुर्गाजी का यंत्र, श्रीयंत्र का पूजन करे श्रीयंत्र घर में स्थापित करे और श्रीयंत्र के सम्मुख बैठ कर नित्य निम्न मंत्र का जप करें।

मंत्र :- ॐ सर्वस्यस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिः समन्विते। भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोस्तुते।

“ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए संपर्क करें:-
*✍🏻ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मो.- 9993652408, 7828289428

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button