Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर - वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, तीरकौलिया बनी विजेता

गाजीपुर – वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, तीरकौलिया बनी विजेता

गाजीपुर – कासिमाबाद तहसील अंतर्गत मरदह विकासखंड स्थित मनरेगा पार्क में आदर्श क्लब द्वारा भव्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि सुरेश राजभर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सभा मरदह के प्रधान प्रतिनिधि राम जी गुप्ता ने फीता काटकर किया।

प्रतियोगिता में क्षेत्र की दर्जनों टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला तीरकोलिया और चुरामनपुर के बीच खेला गया, जिसमें तीरकोलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और प्रतियोगिता की नंबर वन विजेता बनी।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शैलेश कुमार, गौरीशंकर गुप्ता और विपिन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभालने में जावेद अहमद, अजय कुमार रॉकी, आलोक कुमार, जयप्रकाश समेत अन्य युवाओं ने सहयोग किया।

इस अवसर पर सुशील पटवा, प्रधानपति नीरज सिंह, प्रवीण पटवा, छात्र नेता मनीष सिंह, संजय मास्टर, संतोष बागी, महेंद्र चौहान, रामबचन राही, ओम प्रकाश राम, पवन सिंह, प्रेम नारायण सिंह, सुरेंद्र मास्टर, जयराम राम, प्रतिम कन्नौजिया, विजय यादव, विजय सिंह, विजय बांसफोर, अशोक आर्य, साधु यादव, रोशन समेत सैकड़ों युवा और क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाली रही, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सामुदायिक सहयोग का भी प्रतीक बनी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button