गाज़ीपुर- आज मंगलवार को तड़के सुबह शौच करने के बाद हाथ पैर धोने नदी के किनारे गई वृद्ध महिला का पैर फिसलने से नदी में डूबकर हुई मौत परिजनो ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया अंतिम संस्कार।घटनास्थल से काफी दूरी पर शव पानी में बहता जा रहा था ग्रामीणों की मदद से शव को बहते नदी से निकाला गया!
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर जगना गांव निवासीनी तीजा देवी 80 पत्नि स्व रामवृक्ष यादव प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह शौच करने के लिए घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित बेसो नदी के पास गई हुईं थी शौच करने के बाद वह बेसो नदी में हाथ धोने के बाद जैसे ही पैर धोने के लिए नदी मे पैर डाली वैसे ही पैर फिसल गया और नदी के बहाव में बह गई जिसमे डूबने से उसकी मौत हो गई!शव जंगीपुर थाना क्षेत्र के मीठापारा बेसो नदी के किनारे लग गया नदी में महिला का शव देखकर राहगीरों ने शोर मचाया और सैकड़ो की संख्या में जुट गए इस दौरान मौजुद लोगों ने शव को बाहर निकाला और मृतिका के परिजनों को सूचना दिया । मौके पर पहुचे परिजनों ने रोते बिलखते शव को घर लाए और पुलिस को बिना सूचित किए ही अंतिम संस्कार कर करने में जुट गए। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

