
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों की सफाई के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने दीपावली से पहले विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत कनॉट प्लेस सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में गहन गीली सफाई की जा रही है, जिसमें करीब 3,000 कर्मचारी जुटे हुए हैं, यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य कनॉट प्लेस, सरोजिनी मार्केट, बंगाली मार्केट, गोल मार्केट, खान मार्केट और मालचा मार्केट जैसी जगहों के फुटपाथों और गलियारों की गीली सफाई करना है।
स्वच्छता टीम्स हवा में प्रदूषण तत्वों को कम करने के लिए फुटपाथों की धुलाई कर रही हैं और साथ ही आवासीय क्षेत्रों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, सरकारी और गैर-सरकारी भवनों तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों के आस-पास सफाई कार्य भी कर रही हैं।
अधिकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस क्षेत्र में फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों की सफाई में 50 सफाई कर्मियों, 40 बागवानी कर्मियों, और 45 सिविल इंजीनियरिंग स्टाफ के साथ प्रेशर जेटिंग मशीनों का उपयोग किया गया है।
इसी तरह सरोजिनी नगर और ब्रिगेडियर होसियार सिंह मार्ग पर भी 50 सफाई कर्मियों, 20 बागवानी स्टाफ और 30 सिविल इंजीनियरिंग कर्मियों की तैनाती की गई, जो पानी के टैंकर और प्रेशर जेटिंग मशीनों की मदद से गीली सफाई कर रहे हैं।
आने वाले दिनों में खान मार्केट, मालचा मार्केट, बसरुरकर मार्केट, और बेगम जैदी मार्केट में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिससे इन व्यावसायिक क्षेत्रों की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखा जा सके।
NDMC के अनुसार, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़कों पर दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से सामाजिक संदेश भी लिखे जा रहे हैं।
NDMC के क्षेत्र में स्थित 300 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही, एनडीएमसी व्यापारियों और बाज़ार संघों के साथ तालमेल बनाकर इस विशेष सफाई अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित कर रही है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।