Sunday, June 22, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर: जमीन के लालच में सगे भाई ने किया था अंधे भाई...

गाजीपुर: जमीन के लालच में सगे भाई ने किया था अंधे भाई का हत्या, गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने सगे भाई की हत्या के मामले में आरोपी वकील यादव को गिरफ्तार किया है, जिसने जमीन हड़पने के लालच में अपने अंधे भाई की जान ले ली थी।

यह गिरफ्तारी थाना कोतवाली गाजीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 315/2025 धारा 103(1), 61(2)(क) बीएनएस के अंतर्गत की गई है। आरोपी की पहचान वकील यादव पुत्र स्वर्गीय जगरनाथ यादव, निवासी ग्राम बुजुर्गा (कोठवा), थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 52 वर्ष बताई गई है।

गिरफ्तारी का घटनाक्रम:
पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के नेतृत्व में, मुखबिर की सूचना पर बुजुर्गा तिराहा से आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह किसी रिश्तेदार के यहां जाने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहा था।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी वकील यादव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने अंधे सगे भाई नगीना यादव की जमीन हड़पने की नियत से उसकी हत्या करवा दी थी। इस वारदात को उसने अपने बेटे संदीप यादव के साथ मिलकर 05/06 मई 2025 की रात को अंजाम दिया। हत्या के बाद से वह लगातार फरार था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और उसके बेटे संदीप यादव की तलाश भी जारी है, जो इस हत्या में सहयोगी बताया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच पूरी कर ली जाएगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button