Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाज़ीपुर - बिजली विभाग पर डीएम शख्त आधा दर्जन एसडीओ का वेतन...

गाज़ीपुर – बिजली विभाग पर डीएम शख्त आधा दर्जन एसडीओ का वेतन रोकने का दिया आदेश

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज विद्युत विभाग द्वारा कराये जाने रहे कार्यो-यथा जर्जर तारो को बदलने (री-वैम्प), की प्रगति, 1912 पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की स्थिति, जले हुए ट्रांस्फार्मरो को समय से बदलने एवं विद्युत आपूर्ति (नगरीय एवं ग्रामीण) की स्थिति सहित अन्य समस्त विभागीय योजनाओ/कार्यक्रमो की विस्तृत रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के 06 एस डी ओ के अनुपस्थित होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित वेतन रोकने तथा स्पष्टिकरण कर निर्देश दिया साथ ही अधिशासी अभियन्ता तृतीय बृजेश कुमार एवं अधिशासी अभियन्ता द्वितीय संदीप कुमार निर्भर के अनुपस्थित होने पर उच्चाधिकारी को पत्राचार करने निर्देश दिया गया। बैठक मे जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान ग्रीष्म ऋतु से लेकर अबतक प्रतिदिन सुचारू रूप से आपूर्ति न होने, जले हुए ट्रांस्फार्मरों को समय से न बदले जाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने, मोबाईल बन्द रखने आदि शिकायतो को संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाई एवं निर्धारित समयावधि मे आवश्यक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के 06 एस डी ओ जिसमे एस डी ओ रेवतीपुर प्रवीण मौर्या, दिलदारनगर कमलेश कुमार प्रजापति, एस डी ओ पारा प्रमोद कुमार, एस डी ओ सैदपुर अजय कुमार सिंह, एस डी ओ भीमापार प्रदीप कुमार सिंह के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने तथा स्पष्टिकरण कर निर्देश दिया। बैठक मे जिलाधिकारी ने मेसर्स मान्टी कार्लो इण्डिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे पोल एवं ग्राउंिटंग के दोयम दर्जे की कार्याे की शिकायत पर कराये गये कार्याे की जॉच का निर्देश दिया ।बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 219 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे विद्युत कनेक्शन हेतु भुगतान माह मार्च तक किया जा चुका है लेकिन अभी तक कनेक्शन नही हुआ तथा 194 विद्यालयो के उपर से एच टी तार हटवाने के सम्बन्ध मे भी जानकारी दी । जिस जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कनेक्शन कराने तथा विद्यालयो के उपर से एच टी तार हटवाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डीएसटीओ खगेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button