गाजीपुर । वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर स्थित डाड़ी टोल प्लाजा पर वाहन में सवार यात्रीयों और टोल कर्मी के बीच जमकर हुई मारपीट टोल कर्मी के तहरीर पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात में मऊ के तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन सवार युवकों ने

टोल प्लाजा पर पहुंचते ही खुद को क्राइम ब्रांच का होने का बताकर बैरकेटिंग हटाने को बोलने लगे जिसपर टोल कर्मी ने आई कार्ड दिखाने को बोला तो कार सवार आग बबूला हो गए और गाली गलौज करते हुए अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और टोल कर्मियों पर मारपीट करते हुए टूट पड़े और अन्य कर्मचारीयों के पहुंचते ही अपनी एक कार को मौके पर ही छोड़ कर दुसरे कार से टोलकर्मी पर चढ़ाते हुए फरार हो गए।


इस घटना में टोल कर्मी रविंद्र यादव और पंकज कुमार घायल हो गए इस घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने घायलो को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले गए जहां पर प्राथमिक इलाज का डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है और टोलकर्मी के तहरीर पर लगभग 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है वही मौके पर घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है ।
