गाज़ीपुर । आजमगढ़ से गाज़ीपुर रोड पर स्थित बिरनो थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर मगंलवार देर रात सड़क किनारे लगा बबूल के पेड़ का भारी भरकम डाली अचानक टूट कर गिर गया रात होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क पर पेड़ गिरने से जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह पेड़ को हटवाते हुए यातायात सुचारु कराया।

बिरनो थाना से जाने वाले आजमगढ़ मार्ग कई पुराने विशाल पेड़ और सूखे पेड़ लगे हुए हैं कुछ तो खोखले तक हो चुके हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भय सताता रहता है मंगलबार की रात अचानक बबूल के पेड़ का भारी भरकम डाली अचानक टूटकर गिर गया और सुबह तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई यह संयोग ही रहा की कोई भी वाहन या राहगीर पेड़ की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सड़क पर गिरे पड़े को हटवा दिया, जिसके चलते करीब चार घंटे बाद जाम की स्थिति पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में मरदह रेंज वन क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने बताया सूचना प्राप्त हुई है सड़क पर गिरे टहनी को हटवा दिया गया है और जो भी पेड़ सड़क किनारे सूखे हैं या फिर झुके हुए हैं उनको चिन्हित कर काट कर हटा दिया जाएगा।
