गाजीपुर – विकास भवन के सभागार में मंगलवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार एवं मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आए प्रगतिशील किसानों के साथ कृषि, पशुपालन, सिंचाई, विद्युत, राजस्व समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पिछली बैठक की समीक्षा और किसानों की समस्याओं पर चर्चा
बैठक की शुरुआत में उप कृषि निदेशक ने पिछले किसान दिवस में उठाए गए मुद्दों की परिपालन आख्या तथा कार्यवृत्ति को विस्तार से प्रस्तुत किया। इसके बाद अधिकारियों ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याएं तहसीलवार सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रमुख समस्याएं और समाधान
सिंचाई और बिजली की समस्या:
बिरनो के लालजी यादव ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की।
मरदह के रामबचन यादव ने कम वोल्टेज और अस्थिर विद्युत आपूर्ति की समस्या बताई, जिससे सिंचाई में बाधा आ रही है।
पकड़ी के अनूप राय ने पिछली किसान दिवस में उठाए गए विद्युत क्षतिपूर्ति मामले में कार्रवाई न होने की शिकायत की।
सदर के मनोज कुशवाहा ने पतलोइया गांव में ट्रांसफार्मर से नंगे तार की जगह केबल लगाने की मांग की।
कासिमाबाद के ईश्वर शरण उपाध्याय ने बताया कि सिंचाई हेतु बने फीडर के कई पोल गिर चुके हैं।
आवारा पशु और कैटल कैचर समस्या:
अनूप राय ने रेवतीपुर ब्लॉक में आवारा पशुओं से किसानों को हो रही परेशानी की बात कही। उन्होंने कहा कि कैटल कैचर शोपीस बना हुआ है।
इस पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व सचिव को मौके पर सत्यापन कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पशु टीकाकरण:
एफ एम डी टीकाकरण पर पशुपालन विभाग ने बताया कि 6 लाख लक्ष्य में से 4 लाख टीकाकरण पूरा हो चुका है, शेष कार्य जारी है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने टीकाकरण सत्यापन ग्राम प्रधान व बीडीओ से कराकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा।
फसल बीमा एवं क्षतिपूर्ति:
बसन्तपट्टी के देव प्रसाद दूबे ने बताया कि फसल बीमा हेतु खसरा मैपिंग नहीं हो रही, जबकि बीमा की अंतिम तिथि निकट है।
अनूप राय ने फसल क्षति पर किसानों को बीमा लाभ देने की मांग की।
हैंसी मुहम्मदाबाद के महेन्द्र यादव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फसल सर्वे की मांग की।
दुग्ध उत्पादन और चिलिंग सेंटर:
जखनियां के रूद्र प्रताप सिंह ने बहलोलपुर में चिलिंग सेंटर की मांग की, जिस पर बताया गया कि दुग्ध समिति का गठन हो चुका है।
सीआरओ ने समिति गठन की प्रक्रिया की जानकारी मांगी।
खतौनी व तालाब पट्टा संबंधी समस्याएं:
अनूप राय सहित अन्य किसानों ने रियल टाइम खतौनी में अंश निर्धारण की गड़बड़ी की शिकायत की।
खरडीहा के विनोद राय ने गांव के 9 तालाबों पर वर्ष 2000 के बाद कोई पट्टा न जारी होने की बात कही।
इस पर अधिकारियों ने शीघ्र विज्ञप्ति निकालकर पट्टे की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
एफ पी ओ गठन:
करण्डा के सौरभ दूबे द्वारा एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) न बनने की शिकायत पर 24 अगस्त को संबंधित अधिकारी को डीएम कैंप कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया।
उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, यूनियन बैंक के एलडीएम, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसीओ, सिंचाई विभाग के अभियंता, नहर विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में सम्मानित कृषक बंधु शामिल हुए।