गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र के 4 वारण्टीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कड़े निर्देश के क्रम में न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के वारण्टी वल्ला पुत्र हीरामन हीरामन पुत्र दुअन्नी 3. मंजू पुत्र हीरामन 4. कुंदन पुत्र हीरामन निवासीगण ग्राम डोमडेरवा रेवतीपुर थाना रेवतीपुर को उनके घर से समय 07.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों पर धर पकड़ की कार्यवाही की गई है।

