Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalभीषण गर्मी से हाँफ रहे ट्रांसफॉर्मर बिजली कर्मी पानी डालकर कर रहे...

भीषण गर्मी से हाँफ रहे ट्रांसफॉर्मर बिजली कर्मी पानी डालकर कर रहे ठंडा

गाजीपुर। भीषण गर्मी से बिजली की सप्लाई करने वाले ट्रांसफॉर्मर भी हांफ रहे हैं। इन्हें भी पानी से नहला कर ठंडा करना पड़ रहा है। कस्बे से लेकर गांवों में लगे ट्रांसफॉर्मर भी गर्मी व ओवरलोड के चलते हीट होकर जल जा रहे हैं।33/11 केवी बिरनो बिजली घर पर लगे दो दस एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से बिरनो क्षेत्र के बिरनो गांव, जयरामपुर, भड़सर, सियारामपुर, नसरतपूर, बद्धुपुर, खरगपुर , तियरा, सरदरपुर आदि गांवों के लगभग 70 ग्राम पंचायतों में उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई दी जाती है। इन दिनों हर किसी को 45 डिग्री से अधिक तापमान का सामना करना पड़ रहा है। चाहे पशु हो या पक्षी, मनुष्य हो या पेड़-पौधे सभी इस प्रचंड गर्मी से बेहाल हैं। यहां तक कि लोगों को गर्मी से राहत देने वाले बिजली के उपकरण भी भीषण गर्मी से हांफने लग रहे हैं।विद्युत उपकेंद्र बिरनो पर लगे ट्रांसफॉर्मर रोज दिन हीट हो जा रहे हैं। पॉवर ट्रांसफॉर्मर का तापमान बढ़ने से विद्युत आपूर्ति डगमगा जा रही है। बिजली कर्मियों द्वारा दिन में कई बार ट्रांसफॉर्मरों को ठंडा करने के लिए उनके ऊपर पानी डालना पड़ रहा है। जिससे बिजली कर्मी इस कड़ाके की गर्मी में जान हथेली पर रखकर कार्य करने को विवश है। इस संबंध में अवर अभियंता मिथिलेश यादव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जरूरत से अधिक हीट हो जा रहे हैं। इससे उनके ऊपर पानी डालकर ठंडा करना पड़ रहा है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button