Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeबिजली विभाग की छापेमारी में 15 पर मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग की छापेमारी में 15 पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर । विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के मोहल्ला नुरुदिनपुरा,चंपियाबाग, विशेश्वरगंज,आमघाट, लालदारवाजा मुहल्लों में बिजली चोरी रोकने के साथ ही साथ बकाया बिल को लेकर उपखंड अधिकारी शहर सुधीर कुमार और विजिलेंस टीम के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया वही अभियान के दौरान दर्जनों मुहल्लो में 15 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी,बकाया बिल पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा दर्जनों का कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया वसूला गया।एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के दर्जनों मुहल्लो में 15 लोगो का 138 बी में एफआईआर किया गया जिन लोगो का एक हफ्ते पहले बकाए पर लाइट पोल से खोली गई थी जो बिना बकाया बिल जमा किए बगैर अवैध तरीके से विद्युत उपभोग कर रहे थे। एवं 17 लोगो का बकाए पर पोल से केबिल खोली गई। और सख्त हिदायत देते हुवे कहा गया कि अगर बिना बकाए जमा किए बगैर लाइट जोड़ी पाई गई तो सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर करेंगे। वही क्षेत्र में कुल 9 उपभोक्ताओं का स्टोर रीडिंग चार्ज करके बिल मौके पर बनाई गई तथा 28 लोगो का मौके पर लोड बढ़ाया गया। वही उन्होंने 25 हजार से ऊपर के बकायेदारों को सख्त हिदायत देते हुए बताया कि जल्द से जल्द सभी लोग अपना अपना बकाया बिल जमा कर दे अन्यथा की स्तिथि में 25 हजार से ऊपर के समस्त उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत बकाया पर 138 बी में एफआईआर करके राजस्व विभाग द्वारा एक एक पैसे की वसूली की जाएगी। एसडीओ द्वारा अंतिम चेतावनी देते हुए सलाह दी गई की बकाया बिल जमा कराने को लेकर शासन स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है जिसमे गाजीपुर में कुछ लोग बकाया बिल जमा नही कर रहे हैं। वही उस क्षेत्र के संबंधित संविदा कर्मियों के उपर भी एफआईआर दर्ज कराया जायेगा जो भी बकायेदारों का बिना पैसा जमा कराए केबल पोल से जोड़ता हुवा पाया जायेगा तो।चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा लोग अपनी दुकान की शटर बंद करके भागने लगे।चेकिंग के दौरान अवर अभियंता प्रमोद यादव, बिजीलेंस जेई आर के पटेल इंस्पेक्टर बृजेश सिंह यादव सहित समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button