
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर, शनिवार को होनी है। लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों खेमों में खींचतान शुरू हो गई है।
288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद दोनों खेमों के घटक दल मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोकने में जुट गए हैं।
एग्जिट पोल ने महायुति की बढ़त दिखाई
बुधवार शाम जारी एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, सत्तारूढ़ भाजपा-नेतृत्व वाली महायुति फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है। महायुति में शिवसेना का एकनाथ शिंदे गुट, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट शामिल है। दूसरी ओर, एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना (यूबीटी) गुट, शरद पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट और कांग्रेस हैं।
एमवीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान
मतदान के तुरंत बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया कि अगली सरकार एमवीए की होगी और मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा। उन्होंने कहा कि रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस को विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।
हालांकि, पटोले के इस बयान से एमवीए में दरार उभरती दिखी। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने 21 नवंबर को कहा कि मुख्यमंत्री चेहरा सभी गठबंधन दलों की सहमति से तय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने पटोले को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है, तो इसकी घोषणा मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को करनी चाहिए।
महायुति में भी है मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी
महायुति में भी मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार सामने आए हैं। शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया था, इसलिए उनका मुख्यमंत्री बनना तय है।
भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में बयान देते हुए कहा, “अगर भाजपा से कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो वह देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।”
वहीं, एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने अपने पार्टी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य बताया। उन्होंने कहा, “चुनाव परिणाम कुछ भी हो, एनसीपी किंगमेकर की भूमिका में होगी।”
फडणवीस ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महायुति के तीनों दल मिलकर “सही फैसला” लेंगे।
एमवीए के सपने पर भाजपा का हमला
भाजपा नेता दरेकर ने दावा किया कि महायुति अगली सरकार बनाएगी और एमवीए की सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, “लोगों ने महायुति को स्पष्ट जनादेश दिया है। मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा, कांग्रेस का तो कतई नहीं।”
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पटोले की मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा को “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” करार दिया। दरेकर ने एमवीए के भीतर मतभेदों को उजागर करते हुए कहा कि यह गठबंधन सत्ता के लिए आपस में लड़ रहा है।
जैसे-जैसे मतगणना का दिन नजदीक आ रहा है, महाराष्ट्र की राजनीति में यह खींचतान और तेज हो रही है।





 
                                    










