
महाराष्ट्र की राजनीति में रोज़ कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है, और इस बार मुख्य किरदार हैं—धनंजय मुंडे! जो “स्वास्थ्य कारणों” से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बीड दौरे में तो नहीं पहुंचे, लेकिन मुंबई के एक आलीशान होटल में हुए फैशन शो में शान से मौजूद रहे।
बीमारी और फैशन शो का अनोखा संयोग
एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुद पोस्ट कर बताया कि उनकी तबीयत इतनी खराब थी कि उन्हें बीड दौरे को छोड़कर मुंबई इलाज के लिए जाना पड़ा। लेकिन इसी दिन, रात को वे अपनी पत्नी राजश्री और बेटी वैष्णवी के साथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल फैशन शो का हिस्सा बने।
अब सवाल उठता है—आखिर यह कौन सी बीमारी है जो सरकारी दौरे में जाने से रोकती है, लेकिन फैशन शो में जाने से नहीं?
मर्डर केस के बाद “कमबैक प्लान”?
याद दिला दें कि धनंजय मुंडे को दिसंबर में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, क्योंकि उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मुख्य आरोपी बने। चार्जशीट के फोटो-वीडियो लीक होने के बाद इतना हंगामा हुआ कि मुंडे को मजबूरन मंत्री पद छोड़ना पड़ा।
अब तक इस हत्याकांड में 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 9वां आरोपी फरार है। लेकिन मुंडे की राजनीतिक चालें और पब्लिक अपीयरेंस देखकर लगता है कि वे “इमेज मेकओवर” की कोशिश में लगे हुए हैं।
“स्वास्थ्य कारण” या “सियासी बचाव”?
धनंजय मुंडे ने पार्टी नेतृत्व को पहले ही अपनी “बीमारी” की जानकारी दे दी थी, लेकिन फैशन शो की तस्वीरें सामने आने के बाद अब लोग सवाल उठा रहे हैं—
क्या बीमारी सिर्फ सरकारी दौरे से बचने का बहाना थी?
क्या फैशन शो में मौजूद रहकर वे अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं?
या फिर यह सब राजनीतिक वापसी की रणनीति का हिस्सा है?
बहरहाल, महाराष्ट्र की राजनीति में “बीमारी” भी अब पब्लिक अपीयरेंस के हिसाब से आने लगी है!