गाजीपुर – गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर बस और टैंपो में हुई टक्कर चार घायल, दो की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर में गाज़ीपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बस ने विपरीत दिशा में घूम रही सवारी भरी टैंपो में टक्कर मार दिया और बस चालक ने घटना के बाद बस को बिरनो थाना परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया। वहीं टेंपो में सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया जहां दो की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । घायलों में चालक कवलधारी यादव 60 वर्ष, योगेश बिंद 25 वर्ष निवासी पृथ्वीपुर का प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया और गम्भीर रूप से घायल परवेज अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी शहाबुद्दीनपुर, श्रीराम बिंद पुत्र इंद्रजीत बिंद निवासी पृथ्वीपुर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बस को कब्जे में ले लिया गया है वही घायलों का इलाज चल रहा है।

