
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वर्ष 2012 बैच के अधिकारी मनोज कुमार, आरएफसी मुरादाबाद को अपर आयुक्त बरेली मंडल बनाया गया है। वर्ष 2016 बैच के अधिकारी शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को आरएफसी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्ष 2009 बैच के अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण से संयुक्त निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाया गया है।
डीपीसी की बैठक में 50 सीओ बनेंगे एएसपी
प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के अधिकारियों को जल्द प्रोन्नति मिलेगी। पीपीएस संवर्ग की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
बैठक में एएसपी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति के लिए वरिष्ठता क्रम में पुलिस उपाधीक्षकों के नामों पर विचार होगा। सूत्रों के अनुसार लगभग 50 पुलिस उपाधीक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी, जिनमें सर्वाधिक अधिकारी 2008 बैच के होंगे।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।