Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeशिवा पेट्रोल पंप के पास छात्र की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस कार्यवाही...

शिवा पेट्रोल पंप के पास छात्र की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस कार्यवाही में जुटी

गाज़ीपुर – कठवामोड़ के पास नोनहरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर आठवां अंतर्गत फतेहपुर आठवां गांव निवासी रोहित यादव (17) की रविवार रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने मित्रों उगम यादव, ओम सिंह, और गोलू चौधरी के साथ चौरई गांव में एक निमंत्रण कार्यक्रम में गया था। खाना खाने के बाद रात करीब 9:30 बजे वे मुंबई ढाबा के पास शिवा पेट्रोल पंप पर रुककर बातचीत कर रहे थे।मृतक के दोस्तों के अनुसार वहां पहले से करीब 10 लोग मौजूद थे, जिन्हें देख रोहित घबराकर भागने लगा। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उसे पीछा कर जबरन उठा ले गए और प्राइमरी स्कूल, चौरई के पास ले जाकर उस पर करीब 10 बार चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश उसका शव पास के खेत में फेंककर फरार हो गए।दोस्तों और पुलिस ने मिलकर देर रात तक रोहित की तलाश की। रात 11 बजे पुलिस ने खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रोहित दो बहनों संध्या यादव (16), सलोनी यादव (14) और एक भाई के बीच इकलौता पुत्र था। घटना के बाद मां शिवरात्रि देवी व परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।पिता सुभाष यादव ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह आरोपी अमित कुमार उनके घर आकर धमकी देकर गया था। उन्होंने नोनहरा थाने में लिखित तहरीर देकर अमित सहित अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया है।क्षेत्राधिकारी व पुलिस जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है। जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button