Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshस्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के...

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा कर्मचारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई है। जो 26 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलना है। जिसको लेकर गाजीपुर जनपद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम से जुड़े हुए संविदा कर्मी शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया।

संविदा कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा पत्र के माध्यम से 15 जुलाई को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश से वार्ता किए जाने का अनुरोध किया था। लेकिन एक सप्ताह में उक्त का कोई संज्ञान नहीं लिया गया । जिससे प्रदेश भर के करीब डेढ़ लाख एनएचएम संविदा कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। और उसके बाद से संघ के आदेश पर आज से विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया की प्रमुख मांगों में म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण हेतु नीति लागू किया जाए, संविदा कर्मियों को EPF, ग्रेड पे व डीए दिए का निर्धारण हो, नियमित पदों के सापेक्ष होने वाली भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मचारियों को वरीयता दिया जाए, एनएचएम में सात व 10 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लायल्टी बोनस दिया जाए, सीएचओ का पीवीआई उनके मानदेय में जोड़ा जाए, कंप्यूटर ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन जिला व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में कारक स्टाफ के वेतन विसंगति का निस्तारण के साथ ही कई तरह की मांगे शामिल है। और इन्हीं सब मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज से काली पट्टी बात कर शुरू किए गए विरोध के बाद 29 और 30 जुलाई को ड्यूटी समय से एक घंटे अधिक कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात 31 जुलाई, 1 और 2 अगस्त को जनपद स्तर से मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्रों का ज्ञापन जिला अधिकारी या फिर क्षेत्रीय सांसद और विधायक के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा । इसके अलावा तीन चार पांच और 6 अगस्त को प्रदेश के संविदा कर्मचारियों द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार के पोर्टल पर किए जाने वाले ऑनलाइन कार्य को बंद कर डिजिटल स्ट्राइक भी करेंगे । 7 अगस्त को भारी संख्या बल के साथ लखनऊ पहुंचकर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम का गिरावट भी करेंगे।
इस अवसर पर प्रभुनाथ ,अनिल कुमार वर्मा, अशोक कुमार पांडे, मोहम्मद अजहर, शिवकुमार यादव, भारत भूषण श्रीवास्तव ,संजीव कुमार ,सोनू शर्मा ,दीपक कुमार, साकेत कुमार सिंह ,शशिकांत सिंह, विनोद राजभर ,अनिल कुमार शर्मा, प्रतिभा विश्वकर्मा ,दुर्गा प्रसाद कनौजिया, राधेश्याम यादव, मिथिलेश कुमार ,अशोक कुमार, अजय कुमार ,डॉक्टर शाहबाज, अमित कुमार, समारू कुमार सहित अन्य संविदा कर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button