
गाजीपुर। वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त (प्रशासन) राकेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को गाजीपुर तहसील मुख्यालय स्थित राजस्व न्यायालयों व प्रशासनिक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालयीन कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, लंबित मामलों की स्थिति और निस्तारण की प्रगति की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट, संग्रह कार्यालय समेत विभिन्न विभागीय कक्षों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया व तहसीलदार राम नारायण वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरांत अपर आयुक्त ने लेखपाल, कानूनगो, संग्रह अमीन और न्यायालयीय स्टाफ के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि और राजस्व से जुड़े मामलों को समयबद्ध और नियमबद्ध तरीके से निपटाया जाए।
उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही और आम जनता की समस्याओं के निष्पक्ष समाधान पर बल दिया। न्यायालयीन रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण से तहसील प्रशासन में हलचल का माहौल रहा।