
गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर “स्नेह चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट “नीति आयोग के द्वारा सैकड़ो महिलाओं को सेनेटरी पैड्स दिया गया। यह एनजीओ गो एम एस एम ई द्वारा रजिस्टर्ड है। जोकि 80 जी और 12ए के अन्तर्गत आता है।स्नेह चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण, बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा, तथा कौशल विकास के क्षेत्र में कार्यरत है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली मधु विहार वार्ड की पार्षद सुषमा राठी ने संबोधन में कहा कि प्रत्येक महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने का भर्षक प्रयास किया जाना चाहिए उनके सहयोग के लिए उनका हृदय स्थल से आभार व्यक्त करते हैं और यह कार्य इसलिए कर रहे हैं क्योंकि स्वस्थ और सशक्त महिलाएं ही समाज की मजबूती नींव होती हैं। उनकी सेहत और शिक्षा में सुधार से वे आत्मनिर्भर बनती हैं, जिससे पूरे परिवार का विकास होता है।बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा समाज का भविष्य है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक बच्चे को उचित स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इससे वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और देश का नाम उज्ज्वल बना सकते हैं।कौशल विकास के माध्यम से हम युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। हमारे ये प्रयास समाज को सशक्त और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस एनजीओ की मीडिया कॉर्डिनेटर स्नेह विज ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए महिलाओं को कहा कि मासिक धर्म के समय लिखित बातों से अवगत कराया और कहा किस्वच्छता रखना, नियमित रूप से 4-6 घंटे में पैडस बदलना गुप्त अगो की बेहतर सफाई करना संतुलित और पौष्टिक आहार की महत्ता व्यायाम बल की आवश्यकता संक्रमण, रैशेस और एलर्जी, यूटीआई, प्रजनन स्वास्थ्य समस्याएं से बचाव करने की विधियां बताया औरउनका मनोबल भी बढ़ायामासिक धर्म के दौरान उचित स्वच्छता का पालन करना न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के लिए भी आवश्यक है।क्योंकि घर की स्त्री स्वस्थ होगी तो पूरे परिवार को स्वस्थ, सुरक्षित और उन्नत बना सकती है। और हमारी टीम बलिया, गाजीपुर, बनारस, दिल्ली के मधु विहार, द्वारका,और दिल्ली के अन्य स्थानों पर एक जागरूकता अभियान में सेनेटरी पैडस उन गरीब औरतों को बांटे,जो इन्हें खरीदने में सक्षम नहीं हैं इस कार्यक्रम में ज्योति पाण्डेय जी (फाउंडर प्रेसिडेंट)स्नेह चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट , स्नेह विज जी ,स्मिता कुमारी जी, डॉक्टर भावना करारिया जी, नवीन राय जी इत्यादि लोग शामिल थे।फाउंडर प्रेसिडेंट ज्योति पाण्डेय ने इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों का आभार व्यक्ति किया।
