गाजीपुर- कहा जाता है कि अगर इंसान नशे का आदी हो जाए तो उसे रिश्ता भी दिखाई नहीं देता कुछ ऐसा ही वाकया जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकिया में शराब के नशे में धुत जीजा ने अपने सगे साले के साथ कर दिया बता दें कि शराब के नशे में धुत जीजा ने किसी बात पर खिन्न होकर साले को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया और घटना के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह फरार भी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चौकिया गांव में श्रीराम राम पुत्र रामकिशोर राम के बड़े भाई की लड़की का रविवार की देर शाम बारात आया हुआ था लोग मांगलिक कार्यक्रमों में लगे हुए थे घराती पक्ष बाराती पक्ष के आवभगत में जुटे हुए थे और बाराती पक्ष शादी समारोह में जमकर लुफ्त उठा रहे थे तभी रात लगभग 10.30 बजे शराब के नशे में धुत मिथिलेश उर्फ गुड्डू राम पुत्र जमुनाराम निवासी बहलोलपुर ने अपने साले श्रीराम राम को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया इस घटना की जानकारी


जब परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और घटना को देखकर आवाक रह गए मौके का फायदा उठाकर हत्यारा जीजा फरार हो गया इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने शहर कोतवाली को दिया जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को समझा बुझाकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई मृतक की पत्नी संजना देवी और पुत्र शैलेश कुमार पुत्री सरैया भारती का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद मांगलिक कार्यक्रम में मातम फैल गया।इस संबंध में शहर कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शादी समारोह के बीच जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है परिजनों के तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर आरोपी जीजा की तलाश की जा रही है।
