
गाजीपुर – नोनहरा थाना पुलिस ने अपराध व अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। 5 जून 2025 को उपनिरीक्षक अजय कुमार, चौकी प्रभारी अटवा मोड़, अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर फौरन हरकत में आए और एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सोनु उर्फ अनीश खा पुत्र गामा खान, निवासी नोनहरा, जनपद गाजीपुर है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। उसे फत्तेहपुर अटवा गांव स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।