
गाजीपुर – वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी , और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा ईरज राजा द्वारा नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा और अन्य आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान त्योहारों की सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।निरीक्षण के बाद, थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक महोदय के नेतृत्व में मिश्र बाजार से लंका चौराहे तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में पैदल गश्त/रूट मार्च किया गया। इसके साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर लोगों से शांति और सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई, जिससे आमजन में शांति और सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सके।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, और अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

