
गाजीपुर – बिरनो क्षेत्र के कहोतरी गांव स्थित ए एफ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के परिसर में प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मरदह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मंटू ने मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में धर्मेंद्र सिंह मंटू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इलाकों में डिजिटल लाइब्रेरी जैसी पहल अत्यंत सराहनीय है। इससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और संसाधन मिल रहे हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव गुड्डू, प्रभुनाथ राम, सूर्यदेव भारती, अखिलेश कुमार, मार्कण्डेय मास्टर, राकेश कुमार, सरोज राम, अवनीश अमन समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।संस्था के डायरेक्टर अशोक महाराज ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।